चंडीगढ़. पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Punjab Sports Minister Gurmeet Singh Meet Hair) की मंजूरी के बाद खेल विभाग (Punjab Sports Department) द्वारा 106 जूनियर कोचों को कोच के रूप में पदोन्नत किया गया है।
खेल मंत्री मीत हेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर खेल विभाग द्वारा राज्य में खेल-अनुकूल माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार पंजाब को दोबारा खेलों में देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खेल विभाग में कार्यरत 106 जूनियर कोचों को पदोन्नति देकर कोच बनाया गया है।
मीत हेयर ने आगे कहा कि खेल विभाग को मजबूत करने के लिए जहां नई खेल नीति जल्द लागू होते ही सभी ग्रुपों के पद भरे जाएंगे। वहीं पदोन्नति भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राम स्तरीय खेल केंद्रों से लेकर राज्य स्तरीय एक्सीलेंस सेंटर बनाए जा रहे हैं। पंजाब के युवाओं को सही दिशा देने और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि पंजाब के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रौशन करें।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी