Bihar Chhath 2025: बिहार में लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का समपान हो चुका है। हालांकि इस छठ पूजा के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों में बड़ी घटनाएं भी देखने को मिली। छठ के दौरान बिहार के 30 जिलों में डूबने से 106 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। इसमें सबसे अधिक नालंदा में 8 और वैशाली में 7 लोगों की डूबने से मौत हुई। वहीं, औरंगाबाद में 5 व गयाजी में 4 लोगों की जान गई। पटना जिले में भी 11 की डूबने से मौत हो गई। इसमें नौबतपुर में एक, बिहटा में 2, मोकामा में तीन, मनेर में 2 और बाढ़ में 3 की मौत हुई।
उत्तर बिहार में छठ घाट पर 24 लोग डूब गए। इनमें 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है। इसमें मधुबनी में 5, दरभंगा में 4, मोतिहारी में 4, सीतामढ़ी में 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के मीनापुर व मोतीपुर में दो लोग डूब गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि एक लापता की तलाश जारी है। समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र में दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा शिवाजीनगर में एक बच्चे, दलसिंहसराय में एक युवक के व शाहपुरपटोरी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सिंधिया एक किशोर डूब गया, जिसकी तलाश जारी है। वहीं भागलपुर और आसपास के जिलों में में डूबने से 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लापता है। भागलपुर के इस्माइलपुर में की डूबने से मौत हो गई। खगड़िया, मधेपुरा, बांका, पूर्णिया में भी लोग डूबे।
लखीसराय के खड़गवारा गांव में मंगलवार की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान 18 वर्षीय युवक डूब गया। अररिया के ऋषिदेव टोला वार्ड-3 में छठ घाट बनाने के दौरान पैर फिसलने से 11 साल की एक बच्ची डूब गई। औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के इंटवा गांव के तीन युवक झारखंड में डूब गए। वे झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव छठ मनाने गए थे। दो अन्य को ग्रामीणों ने बचा लिया। गोह प्रखंड के मलहद गांव में 12 साल की बच्ची पोखर में डूब गई। एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोखा गांव में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। गयाजी के इमामगंज में तीन व गुरुआ में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
नालंदा जिले में दो दिनों के दौरान अलग-अलग इलाकों में डूबकर आठ लोगों की मौत हो गई। हिलसा थाना क्षेत्र सिपारा गांव में लोकाइन नदीं में एक साथ तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में दो युवतियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- दो-दो वोटर आईडी कार्ड मामले में बुरे फंसे प्रशांत किशोर, आयोग ने भेजा नोटिस, 3 दिनों के अंदर देना होगा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

