रायपुर। पिछले चालीस दिनों से चल रही 102 और 108 संजीवनी एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई है. हेल्थ कमिश्नर आर प्रसन्ना से मीटिंग के बाद हड़ताली कर्मियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी. हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य आयुक्त से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल वापस लेना का फैसला किया है.

स्वास्थ्य आयुक्त के साथ हुई बैठक में कर्मियों ने अपनी सभी मांगों को उनके सामने रखा. मांगे सुनने के बाद प्रसन्ना ने उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया जिसके बाद आंदोलनकारियों ने हड़ताल वापसी की घोषणा कर दी.

आपको बता दें कि नियमितीकरण, सरकार द्वारा एंबुलेंस का संचालन, वेतन वृद्धि की मांग को लेकर  आंदोलन कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने खून राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी. वहीं आंदोलन के दौरान कई कर्मी बीमार भी हो गए थे.