बरनाला के 108 एंबुलेंस से संबंधित स्टाफ ने भी जिला कमेटी का पुनर्गठन कर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। एंबुलेंस कर्मचारी एसोसिएशन पंजाब के प्रधान अमनदीप सिंह बठिंडा के नेतृत्व में एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पंजाब में सरकार द्वारा ठेके के तहत चलाई जाती 108 एंबुलेंस का स्टाफ पूरी तनख्वाह और भत्ते न मिलने के कारण राज्य स्तरीय हड़ताल पर चल रहा है।
इस संबंध में 108 एंबुलेंस स्टाफ के जिला प्रधान बलदीप बरनाला, जनरल सचिव सचिव जशनदीप घूरकोट ने बताया कि वह 108 एबुलेंस की सेवाएं निभा रहे हैं पर कंपनी सरकार के नेतृतव में हुई मीटिंग में वादा करने के बाद भी लंबे समय से उनकी वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही है।
उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार 108 एंबुलेंस को अपने अधीन ले और उन्हें हरियाणा की तर्ज पर 35 से 40 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दे। उन्होंने कहा कि फार्मेसी/नर्सिंग करने के बावजूद कंपनी से मात्र 9500 रुपये मासिक वेतन मिल रहा है, जबकि कंपनी सरकार से अधिक पैसे ले रही है। यूनियन की मांग है कि सभी कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का बीमा किया जाए और ड्यूटी का समय 12 घंटे की जगह 8 घंटे किया जाए।
- कुसुम स्टील प्लांट हादसा: मृतकों के परिजनों को मुआवजे पर बनी सहमति, साइलो के नीचे दबने से 4 की हुई थी मौत
- Baby John Box Office Closing Collection: वरुण धवन की बेबी जॉन 120 करोड़ से ज्यादा के नुकसान के साथ रही फ्लॉप!
- उत्तराखंड में खुशनुमा मौसम: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की चादर, देखें VIDEO
- ये तो हद ही हो गई… सरसों के तेल को लेकर भिड़े पति-पत्नी, तलाक तक पहुंची बात, जानिए अनोखे मामले की अनोखी स्टोरी
- सहायिका भर्ती में धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने वाली नीला यादव समेत 3 अभ्यर्थी भेजी गई जेल, उठे कई गंभीर सवाल