रायपुर। रेलवे द्वारा ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को चलाए गए अभियान में बड़ी संख्या में बेटिकट यात्रियों के साथ ही अनबुक्ड लगेज की धरपकड़ की गई और जुर्माना लगाया गया. इस पूरी कार्रवाई में रेलवे को तकरीबन पांच लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 345 यात्रियों को पकड़ा, जिनसे 2,58,220 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं अनियमित टिकट के मामले में 411 यात्री फंसे जिनसे रेलवे को 1,91,750 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इसके साथ ही अन बुकड़ लगेज लेकर चलने वाले 324 यात्रियों पर भी कार्रवाई की गई, जिनसे 33,950 रूपये की वसूली की गई. इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 1080 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 4,83,920 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया.  इस पूरे अभियान में 38 टीटीई, 02 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ,02 रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा 08 लोकल एवं लगभग 27 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई .