सत्यपाल राजपूत, रायपुर। दसवीं-12वीं बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ गई है. पहले अंतिम समय 15 दिसंबर तक था, अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है. राज्य के लगभग 6500 स्कूलों में से सिर्फ़ 17,00 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉक किया है. अभी 48 सौ स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लॉक नहीं किया है. जिला शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों की मांग पर अंतिम तारीख बढ़ाई गई है. कोरोना कॉल में स्कूल बंद होने के कारण छात्रों का पंजीयन नहीं हो पाया. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने इसकी पुष्टि की है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि लगातार जिला शिक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों का फ़ोन आ रहा है कि इस परीक्षा रजिस्ट्रेशन का अंतिम तारीख़ बढ़ाया जाए, क्योंकि कोरोना काल में स्कूल बंद है. ऐसे में बच्चों ने अपना फार्म नहीं भरा है, इसलिए मुश्किल हो रही है. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है.

सचिव ने बताया कि प्रदेश में लगभग 65,000 बोर्ड कक्षा के लिए स्कूल है, जिसमें से अभी तक सिर्फ़ 17 सौ स्कूलों ने पंजीयन पोर्टल को लॉक किया है अब भी 48 सौ स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन वेबसाइट को लॉक नहीं किया है. ऐसा भी नहीं है कि इन सारे स्कूलों में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है लेकिन सभी स्कूलों में अभी सौ पचास विद्यार्थी छुटे हैं, इसलिए लॉक नहीं हुआ है पहले जारी आदेशानुसार आज रजिस्ट्रेशन का अंतिम तारीख़ है. इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया है.