सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा के नियमों में बदलाव हो सकता है. इसके पैटर्न में भी बदलाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस बार एसाइनमेंट से मिलने वाले नंबर को जोड़ा जाएगा. इस पर फैसला लेने के लिए माशिमं व शिक्षा विभाग की बैठक होगी.

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि किसी भी विद्यार्थियों का नुक़सान नहीं होगा. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करने के लिए विचार विमर्श जारी है, इस पर जल्द ही फ़ैसला होगा.

कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित हुई. ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों तक पहुंचाया गया. पढ़ाई का आंकलन किया जा रहा है, फिर भी विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर ना लगे, इसलिए 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जो पहले से प्रावधान है, जिसके अनुसार परीक्षा होता आया है उसमें बदलाव करने विभागीय विचार विमर्श जारी है बहुत ही जल इसमें फ़ैसला लिया जाएगा.

जैसे अभी तक कोई फ़ैसला लिया गया है इस बार परीक्षा केंद्र वहीं होगा जिस स्कूल में विद्यार्थी पड़ता है. कोरोना काल में 10वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम में कटौती की गई है.

परियोजना कार्य के माध्यम से पढ़ाई का आंकलन किया गया, लेकिन इसका नंबर बोर्ड में जोड़ा जाएगा, इसका फ़ैसला अभी बाक़ी है, ऐसे ही कई फ़ैसले बैठक में लिए जाएंगे.