शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से रुक जाना नहीं के तहत 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। इस एग्जाम में करीब ढाई लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। 12वीं परीक्षाएं 20 मई से 7 जून तक और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मई से 6 जून तक आयोजित होंगी। प्रदेशभर में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। भोपाल जिले में सात हजार स्टूडेंट शामिल होंगे।

10वीं और 12वीं की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। 12वीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और 10वीं का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे आयोजिंत होंगी। इस बार 10वीं में 41.9% और 12वीं में 35.5% छात्र फेल हुए थे।

MP Morning News: दिल्ली जाएंगे सीएम मोहन, उज्जैन सिंहस्थ को लेकर बैठक आज, कांग्रेस ने बुलाई मीटिंग, लोकसभा प्रत्याशी होंगे शामिल

क्या है रुक जाना योजना

मध्य प्रदेश राज्य के जो छात्र एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल हो जाते है, उन्हें पास होने का दोबारा अवसर दिया जाता है। इन छात्रों के अलावा इस शासकीय योजना में 10वीं-12वीं की परीक्षा में अनुपस्थित रहे छात्र भी आवेदन कर सकते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H