लखनऊ. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो गया है. परीक्षा 16 फरवरी से, चार मार्च तक चलेगी. 17 दिन तक चलने के बाद होली से पहले परीक्षा समाप्त हो जाएगी. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की समय सारिणी सोमवार देर रात जारी की.
आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. 16 फरवरी से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी. परीक्षा में 58,67,329 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होगें. 10वीं के 31,16,458 और 12वीं के 27,50,871 छात्र रजिस्टर्ड हैं.
हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च और इंटरमीडिएट के एग्जाम 4 मार्च को खत्म होंगे. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में पांच विषय मुख्यों की परीक्षा होगी. पांचों विषय के पेपर के पूर्णांक 100-100 हैं. इस हिसाब से कुल अंक 500 बनते हैं.
इसे भी पढ़ें- UP की छात्रा का राजस्थान में मिला शव, घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, हत्या के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार
इसके अलावा 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा दो फेज में आयोजित किए जाएंगे. 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी तक होगी. जबकि दूसरा फेज 29 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होगी. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने जानकारी दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक