रायपुर. छत्तीसगढ़ में दसवीं बारहवी की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी है. अब लोगों को रिजल्ट आने का इंतजार है. छत्तीसगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर रिजल्ट देखा जाएगा.

कब आएगा रिजल्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मई माह के मध्य में आ सकता है. छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से तारिख अनाउंस नही हुआ है पर मई माह के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट आने की पूरी संभावना बताई गई है. जानकारी के मुताबिक आंसर-शीट की चेकिंग पहले ही शुरू हो गई थी. इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड में 6 लाख 83 हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी जो परीक्षा खत्म होने के बाद अब नतीजें आने का इंतजार कर रहे है.

Chhattisgarh Board Result 2020: इस वर्ष के परिणामों से पहले जानें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2019 के आकड़े, छात्राएं रहीं आगे

आंसर कॉपी की चैकिंग शुरु

28 मार्च से ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए प्रतिदिन केवल 40 प्रतियां ही शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए भेजी जा रही है और मूल्यांकनकर्ताओं को निष्पक्ष और उचित कॉपी चेकिंग के दिशा-निर्देश भी दिए गए थे. दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए मॉडल उत्तर को सही ढंग से पढ़ने के लिए कहा गया है, इसके अलावा उन्हें स्टेप मार्किंग के लिए भी निर्देश दिया गया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी मूल्यांकनकर्ताओं को यह निर्देश दिया है कि अंकों की गणना में कोई गलती न हो.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि 23 मार्च परीक्षा खत्म हुई है. ऐसे में 27 मार्च से प्रथम दौर का मूल्यांकन हमने पूर्ण कर चुके हैं, दूसरे फेज का मूल्यांकन मई के पहले सप्ताह में पूर्ण करने की कोशिश है. साथ ही बताया कि इस साल हम पूर्व की भांति व्यवस्था में है, तो दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए पुर्नगणना पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था रहेगी जो विद्यार्थी अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है वो अपना पेपर खुलवा सकते हैं.

Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2022 ऐसे करें चेक

  • ऑफिशियल वेबसाइट results.cgg.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर दिए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • अब इसे चेक कर लें
  • चाहे तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते है.

इसे भी पढ़े – 10वीं बोर्ड की परीक्षा की आंसर शीट में छात्र ने लिख दिया- पुष्पा…पुष्पराज, अपुन लिखेगा नहीं…!