लुधियाना. CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसके पहले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड स्कूल प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है। छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.i/ के माध्यम से डाऊनलोड किए जा सकते हैं।
इस महीने ही बोर्ड परीक्षा शुरू होनी है, इसकी तैयारी में छात्र लगे हुए हैं। आपको बता दें की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होगी और 13 मार्च को खत्म हो जाएगी। इसी तरह कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होंगी और 2 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे तक समाप्त कर दी जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आवश्यक है की छात्र इसे चैक करे और गलती पाए जाने पर इसे सुधारवाएं।
इन बातों का रखें खयाल
रेगुलर छात्रों को सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड स्कूलों से ही दिया जाएगा। इसके अलावा प्राइवेट छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ के माध्यम से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड में हर चीजों को बारीकी से जांच करनी होगी। उन्हें एडमिट कार्ड में रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा का नाम, छात्र/छात्रा का नाम, माता का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, कैटेगरी, एडमिट कार्ड आईडी और वे सब्जेक्ट जिनमें परीक्षा देनी है। इन सभी जानकारियों को चैक करना होगा ये ठीक तरह से प्रिंट है या नहीं। किसी भी तरह की गलती पाए जाने पर संबंधित स्कूल प्रिंसीपलों या अध्यापकों सहित बोर्ड को सूचना दें।
- Arvind Kejriwal: नए साल पर अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूछे तीखे सवाल, बीजेपी की भी आई तगड़ी प्रतिक्रिया
- Goldy Brar Audio Clip Viral : गोल्डी बराड़ ने डीएसपी बिक्रम बराड़ को दी धमकी, जानें वायरल ऑडियो क्लिप का सच
- Bihar News: अररिया में पड़ोसी का झगड़ा शांत कराना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, युवक ने पीट-पीटकर…
- BREAKING : हादसे का शिकार हुआ मंत्री संजय निषाद का काफिला, गाड़ी पलटी, ड्राइवर समेत 5 महिलाएं घायल
- क्या कहता है टेरो कार्ड, कैसा रहेगा नया साल- श्वेता अग्रवाल टेरो कार्ड रीडर