शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल(Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षाएं 12 फरवरी से 31 मार्च के बीच आयोजित होगी। 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं 12 फरवरी से 20 मार्च के बीच होगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 12 फरवरी से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं व्यावसायिक विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा 12 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी सिर्फ तिथि जारी की गई है। परीक्षा के टाइम टेबल को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।
आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि सैद्धांतिक परीक्षा 20 मार्च 2022 तक और प्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च 2022 तक आयोजित की जायेगी। लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में साल 2019 और 2020 में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।