Haryana 10th Board Exam Paper Cheating: हरियाणा बोर्ड परीक्षा (Haryana Board Exam) शुरू होने के साथ ही पेपर लीक और नकल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में नकल कराने की तस्वीरें कैद हो गईं। छात्रों के जानकार या परिजन नकल कराने के लिए स्कूल की दीवार की फांदकर अंदर जाकर चिट पहुंचा रहे हैं। इसी बीच 12वीं का अंग्रेजी पेपर भी लीक हो गया।

पुणे बस रेप केस के दरिंदे की गर्लफ्रेंड का सनसनीखेज खुलासा, बोली- ‘वो मेरी दोस्तों के साथ भी…’, रेपिस्ट के माता-पिता से भी फूछताछ कर रही पुलिस

10वीं के पेपर में छात्रों को नकल कराने की होड़ का वीडिया सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में स्थित एग्जाम सेंटर का बताया जा रहा है। यहां परीक्षा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में नकल कराने की तस्वीरें कैद हो गईं। छात्रों के जानकार या परिजन नकल कराने के लिए एग्जाम सेंटर की दीवार की फांदते नजर आए।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

हरियाणा शिक्षा विभाग के नकल रहित पेपर करवाने के दावे हुए फेल हो गए हैं। शिक्षा विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग भी नकलचियों पर लगाम नहीं कस पा रही है। हालांकि, प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा में सख्ती बरतने का दावा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। पुलिस बल की तैनाती नदारद दिखी। नकल को रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

‘ममता बनर्जी नमक हराम…,’ अधीर रंजन चौधरी का TMC सुप्रीमो पर कटाक्ष

28 फरवरी से 19 मार्च तक चलेंगी 10वीं बोर्ड परीक्षा

बता दें कि हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित होंगी। सभी परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक होनी हैं। आज परीक्षा का पहला दिन था जिसमें एग्जाम सेंटर के बाहर भीड़ नकल कराने की फिराक में नजर आई।

झारखंड में दुर्लभ बच्चे का जन्म, दो पैरों की जगह ‘पूंछ’ जैसी संरचना, वजन भी मात्र 1.5 किलोग्राम

12वीं का इंग्लिश का पेपर लीक

बता दें कि इससे पहले 27 फरवरी को हुए हरियाणा बोर्ड 12वीं इंग्लिश का पेपर लीक होने मामला सामने आया था। नूंह के टपकन गांव के परीक्षा केंद्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं इंग्लिश पेपर लीक हो गया था। इस मामले में तीन परीक्षार्थियों समेत दो सुपरवाइजरों की मिलीभगत सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने मोबाइल में फोटो खिंचवाकर पेपर लीक कर दिया। सेंटर अधीक्षक के बयान पर नूंह सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m