रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर में 10वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा दे रहा था। गणित पेपर एग्जाम से एक दिन पहले फांसी लगा ली। अंदेशा लगाया जा रहा है कि छात्र गणित पेपर के दबाव में आकर आत्महत्या की है। परिवार वाले मंगलवार सुबह उठे तो बेटे को फांसी से लटकते देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने कहा कि ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन पेपर होने पर छात्र तैयारी नहीं कर पाया था। इससे डिप्रेशन में आकर फांसी के फंदे पर झूल गया। 

इसे भी पढ़ेः ‘सॉरी मां’ मैं बिगड़ गया हूं, मुझे माफ कर देना…. तीन पत्ती गेम खेलने बीए के छात्र ने बैंक से लिया लोन, किस्त भरने के लिए बैंक ने दबाव बनाया तो लगाई फांसी 

मृतक छात्र सुमित ताम्रकार (17) पिता अमित ताम्रकार हनुमान टोरिया के पीछे शिव कॉलोनी में रहता था। छात्र उत्कृष्ट विद्यालय एक्सीलेंस में कक्षा दसवीं का छात्र था। परिजनों ने कहा कि रात 11 बजे तक हम जाग रहे थे, तब तक तो वह पढ़ रहा था। उसने सुबह साढ़े 4 बजे का अलार्म भी लगा रखा था। अलार्म बजने के बाद भी वह नहीं उठा तो मां ने उठकर देखा। वह कमरे में नहीं था, इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला।

इसे भी पढ़ेः मुन्नाभाई एमबीबीएस: माइक्रो ब्लूटूथ से चीटिंग करते दो छात्र पकड़ाए, डॉक्टर से कान में फिट करवाया था, जांच के लिए अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कमेटी गठित की 

छात्र के परिजनों ने सरकार को कोसते हुए रहा कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पेपर कराए गए, जिससे छात्रों को नकल की आदत पड़ गई थी। अचानक ही सरकार का यह निर्णय बदल दिया। जिससे कि छात्र विधिवत पढ़ाई नहीं कर सके और ऑफलाइन पेपर करा दिए गए। इस वजह से अधिकांश छात्र डिप्रेशन में आ गए। आज एक छात्र डिप्रेशन का शिकार हो गया।

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी का कारनामाः 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus