संजीव शर्मा, कोंडागांव. शिक्षक के निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर दसवीं की छात्रा की मौत होने से गांव में मातम छा गया है. परिजनों ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि छात्रा को फेल करने की धमकी देकर जबरन अपने मकान पर काम पर लगाया था. इस मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में जमकर बवाल मचाया और दोबारा पोस्टमार्टम व मेडिकल जांच की मांग कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की. यह मामला कोंडागांव जिले के शीतली ग्राम पंचायत का है.
परिजनों का कहना है कि दसवीं में अध्यनरत छात्रा लखेश्वरी मानिकपुरी को स्कूल के शिक्षक विनोद शार्दुल ने रविवार को अपने निर्माणाधीन मकान पर कार्य कराने उनके घर से कोंडागांव लाया था. छात्रा की मां सोनाई मानिकपुरी पिता संतदास गांव के कोटवार हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षक हमेशा बच्चियों को अपने निर्माणाधीन मकान पर कार्य करने ले जाते थे. रविवार के दिन भी शिक्षक घर पहुंचे और बेटी को ले जाने की बात कहने लगे. हमने काम पर ले जाने से मना किया तो बेटी को फेल कर देनी की धमकी दी गई. इसी डर से बेटी काम पर जाने तैयार हो गई.
परिजनों ने बताया, रविवार की दोपहर अचानक कुछ लोग घर पहुंचे और उनकी बेटी का तबीयत खराब होना बताकर उन्हें अस्पताल लाया. वहां पता लगा कि बेटी शिक्षक की घर के छत से गिरी है. उनकी हालत गंभीर है. कुछ देर बाद छात्रा की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. घटना के बाद परिवार दोबारा पोस्टमार्टम की मांग कर रहा है, ताकि बच्चों के साथ किसी तरह की कोई घटना ना हुई हो.
कार्रवाई में हो रही देरी, परिवार को मिले न्याय : मरकाम
सरपंच तुलसी मरकाम का कहना है कि पूरे मामले पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मृत बच्ची के साथ एक और छात्र भी थी, जो घटना से सदमे में है. बच्ची की मेडिकल जांच भी होनी चाहिए, जिससे बच्ची के साथ किसी तरह का अनाचार तो नहीं हुआ है, ये शंका भी दूर हो जाएगा. मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मोहन मरकाम ने कहा, सच सामने आना चाहिए और परिवार को न्याय मिले. इस कार्रवाई में देरी हो रही है. स्कूली छात्रा को स्कूल से जबरदस्ती लाया जाना बतया जा रहा है.
जांच के बाद दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई : टीआई
इस मामले में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने कहा, मामला गंभीर है. बारीकी से मामले की जांच कर रहे हैं. परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. दोषी जो भी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक