मयूरभंज : मयूरभंज जिले के करंजिया में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने से 10वीं के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान क्योंझर जिले के पंडापड़ा पुलिस सीमा के अंतर्गत धरपड़ा गांव के सुखदेव मुंडा के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार मुंडा त्वचा संक्रमण से पीड़ित था। उसके पिता उसे सहरपाड़ा मार्केट में एक स्थानीय फार्मेसी ‘सरबेश्वर मेडिसिन’ में ले गए थे। हालांकि, फार्मासिस्ट ने उन्हें आश्वासन दिया कि इंजेक्शन लगाने से वह जल्दी ठीक हो जाएगा।
इंजेक्शन दिए जाने के एक मिनट के भीतर सुखदेव की हालत कथित तौर पर बिगड़ गई, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने उसे बचाने के लिए करंजिया मेडिकल सेंटर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन दुख की बात है कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुखदेव सहरपड़ा शिशु विद्या मंदिर में 10वीं कक्षा का छात्र था और स्थानीय स्तर पर उसका काफी नाम था। इस घटना से मेडिकल परिसर में आक्रोश फैल गया और सुखदेव के परिवार ने जवाबदेही की मांग की और इंजेक्शन लगाने वाले फार्मासिस्ट को परिणाम भुगतने की मांग की।
हालांकि, इस दुखद घटना के बाद फार्मासिस्ट फरार हो गया और उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए पुलिस जांच चल रही है। शोक संतप्त परिवार के साथ-साथ समुदाय भी शोक में है और इस घटना के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरी जांच की जाएगी।

मृतक छात्र की रिश्तेदार बासंती मुंडा ने कहा, “वह मेरा भतीजा था। वह किसी त्वचा रोग से पीड़ित था। मरहम लगाने के बजाय, उन्होंने इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मैं उसके और उसके परिवार के लिए न्याय चाहती हूं। हम उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं जिसने उसे इंजेक्शन दिया।”
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त
- पुलिसकर्मी को मारी गोली: मोबाइल-पैसे लूटकर ले गए बदमाश, रास्ते से गुजर रहे पूर्व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज जारी…