प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। ऑनलाइन गेम की लत युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ रही है. ऑनलाइन गेम्स की लत में फंसे युवा समय और पैसा तो गंवा ही रहे हैं, साथी जान भी जा रही है. ऐसा ही ताजा मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले से सामने आया है. जहां एक युवक ने पब्जी खेलते वक्त मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की ‘अधिकार यात्रा’ को VD शर्मा ने बताया ‘धोखा यात्रा’, कहा- कमलनाथ ने जनजातियों का अधिकार छीनने का काम किया

दरअसल, मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के अमोना की है. जहां 18 साल के दीपक राठौर नाम के युवक की पब्जी गेम खेलते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीपक 10वीं कक्षा का छात्र था. वह घर पर कोई नहीं होने की वजह से 2 दिनों से मोबाइल में दिनभर गेम खेल रहा था. घर वालों ने जब उसे किसी काम के लिए आवाज दी, कोई जवाब नहीं मिलने पर देखा तो दीपक के शरीर मे कोई हलचल नहीं हो रही थी. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः MP में हुई 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा, रिजल्ट से नाखुश छात्र हुए शामिल

दीपक के भाई श्याम व विष्णु राठौर ने बताया की वह अक्सर पब्जी गेम खेलता रहता था. वह घटना के वक्त भी वह पब्जी ही खेल रहा था. जब हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने बताया की उसकी मौत हो चुकी है. डॉक्टर शैलेन्द्र धुरिया ने बताया कि हमने युवक का पीएम कर दिया हैं और विसरा जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?