समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को लूट और अंधेकत्ल का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट के 11 आरोपियों को गिरफ्ताक कर लिया है। वहीं दादा की हत्या के आरोपी पोता को भी गिरफ्तार कर लयिा है।

पानसेमल थाना क्षेत्र के ग्राम मनकुई मैं 26 जनवरी को तालाब में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के शव मिला था। मृतक के सिर में चोट के निशान थे जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी गोविंद पिता गंगाराम मृतक का पोता पर संदेह होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दादा के पास डेढ़ एकड़ जमीन है जिसे अपने नाम पर करने के लिए बार-बार कहता था। दादा जमीन नाम पर नहीं कर रहे थे तो रास्ते से हटाने के लिए और जमीन हड़पने के लिए उसने 25 जनवरी की रात 9 बजे तालाब के पास दादा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाज सूखे तालाब में शव को फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

सुशील खरे, रतलाम। पुलिस ने सराफा व्यापारी के साथ हुई 9 लाख की लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार कर दो पिस्टल भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत करमदी रोड पर सराफा व्यापारी के साथ 9 लाख लूट की सनसनीखेज वारदात हुई थी। एसपी अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया।एसपी ने बताया कि बंदूक की नोक पर बदमाश सराफा व्यापारी के पास कार में रखा बैग लूटकर भाग निकले थे। बैग में 9 लाख रुपयों के अलावा, सोना और व्यापारी के दस्तावेज थे। आरोपियों के पकडऩे में पुलिस को चुनौती थी, क्योंकि घटना के बारे में लुटेरों की गाड़ी का रंग और उनके हुलिये के अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं थी।

जांच में सामने आया कि अजय उर्फ अज्जू को उसके परिचित यशवंत उर्फ युग निवासी बालाजी नगर ने जानकारी दी थी कि उसके घर के सामने रहने वाला फरियादी प्रियेश शर्मा सोने चांदी का व्यापार करता है। ऑर्डर पर सोने चांदी के गहने बना कर अपनी गाड़ी स्विफ्ट से चालक के साथ अकेला बाहर डिलीवरी देने आता जाता है और शाम को व्यापार कर वापस घर नगदी लाता है। जानकारी मिलने के बाद इन लोगों ने रैकी की कि किस हथियार के दम पर डरा धमका कर पैसे लूट सकते है। वारदात में कार्तिक उर्फ शेतु पिता रामप्रसाद (22) निवासी करमदी रोड रतलाम, सुनिल उर्फ श्याम (22) निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, तरुण कमल (21) निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, मोहित राजेश (22) निवासी मालीकुआं रतलाम, विशाल कन्हैयालाल (21) निवासी बांगरोद थाना नामली, कुलदीप दिनेश (22) निवासी धमोत्तर चौकी बांगरोद थाना नामली, नारायण रमेश (21) निवासी निवासी बांगरोद थाना नामली, भावेश ललित (30) शामिल थे।

Read More : एमपी क्राइम: भोपाल में प्रतिबंधित संगठन सिमी के 2 सदस्य गिरफ्तार, इंदौर में हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार
वारदात को अंजाम देने के लिए एक पिस्टल कार्तिक पाटीदार व एक पिस्टल अजय उर्फ अज्जू लेकर आया। कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल अलग से एक पिस्टल लाया। कुलदीप जाट ने चार पहिया वाहन और एक मेहरून रंग की मारुति का इंतजाम किया। रेकी के लिए एक मोटर साइकिल को भी उपयोग में लिया। साजिश के मुताबिक सोमवार को रात करीबन 10 बजे आरोपीगण करमदी चौराहे पर मिले। गाड़ी में पांच आरोपी करमदी चौराहे पर छुपे रहे। कार्तिक की बाइक पर भावेश व तरुण को सालाखेड़ी तरफ रोड पर नजर रखने के लिए भेजा। सिल्वर रंग की स्विफ्ट गाड़ी में पांच आरोपी बैठकर जैन मंदिर इमली के पेड़ के नीचे खड़े होकर फोन पर इशारा मिलने का इंतजार करने लगे। जैसे ही मोटर साइकिल वाले ने गाड़ी आने की सूचना दी वैसे ही आरोपियों ने अपनी गाडिय़ा प्रियेश की गाड़ी के आगे और पीछे लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी के कांच तोड़ कर सिर पर पिस्टल अड़ा दी। प्रियेश के कब्जे से बैग छुड़ाकर भाग गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus