अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मतगणना के दौरान पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर मतपत्र लूटकर भागने वाले 11 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इधर मतपेटी लूटने वाले केंद्र महुआ टोला पर सोमवार को दोबारा मतदान होगा।

इंदौर TI सुसाइड मामलाः आत्महत्या के रहस्य से अब पर्दा उठाएगी एसआईटी, घटना के 10 दिन बाद तक पुलिस बनी रही चकरघिन्नी

शहडोल के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान क्रमांक- 239 महुआ टोल में काउंटिंग ( मतगणना) के दौरान मतपत्र लूटने की घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। जिसके बाद अब जिला प्रशासन के अधिकरियों और पुलिस बल की मौजूदगी में कल यानी 4 जुलाई को पुनः मतदान किया जाएगा । जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

Panchayat Election Big News: मतगणना के दौरान केंद्र में लगी खिड़की तोड़कर मतपेटी लूटकर ले भागे बदमाश, 6 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज, ग्रामीण दोबारा वोटिंग की मांग कर रहे

दरअसल पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को हुआ था। दूसरे चरण में जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान क्रमांक- 239 महुआ टोल में भी 1 जुलाई को वोटिंग हुई थी। वोटिंग के बाद मतगणना के समय 11 ग्रामीण बुद्धसेन केवट, राजभान केवट, रामदीन केवट, जय प्रकाश केवट, वीरभान केवट, रूपसेन केवट, सुशील केवट, लालमणि केवट , सहित रमेश कोल, मनीष नापित, राम लाल बैगा, एक राय होकर मतदान की खिड़की तोड़कर मतपत्र लूट लिया था। हालांकि पुलिस ने समय रहते मतपत्र बरामद कर लिया था। मामले की जानकारी लगते ही संभाग के सभी वरिष्ठ अधिकरी मौके पर पहुच स्थित को काबू में किया था। सीधी थाने में 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं जिला प्रशासन के अधिकरियों औरपुलिस बल की मौजूदगी में कल यानी 4 जुलाई को पुनः मतदान किया जाएगा ।

महिला से रातभर गैंगरेपः बाजार से लौट रही महिला को लिफ्ट देने के बहाने सूने इलाके में लेकर गए, बंधक बनाकर रातभर नोचा जिस्म का अंग-अंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus