नई दिल्ली . आर्थिक अपराध शाखा ने जेएनयू-आईआईटी के शिक्षकों से लैंड पूलिंग पालिसी के नाम पर 11 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

आरोपी ने सभी लोगों को सस्ता फ्लैट मुहैया कराने के नाम पर रुपये लिए थे, जबकि ऐसी कोई योजना डीडीए ने शुरू नहीं की थी. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित शिक्षकों ने आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत दी थी. इसके अनुसार आरोपी पीडी गायकवाड़ ने वर्ष 2015 में एक संस्था बनाई, जिसके बारे में बताया गया कि वह लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत एल जोन जमीन खरीदने के लिए बात कर रही है. संस्था इसके तहत सस्ते फ्लैट बनाएगी. इसका झांसा देकर गायकवाड़ ने सभी को संस्था का सदस्य बना दिया. इसके बाद जमीन खरीदने के नाम पर रुपये लेने शुरू कर दिए.

आरोपी ने 2019 में सभी को ई मेल से बताया कि वह दूसरी संस्था बना रहा है और वे लोग इसके सदस्य बन सकते हैं. लोगों ने शक होने पर जांच की तो पता चला कि यह संस्था न तो रेरा के तहत पंजीकृत है और न ही डीडीए ऐसी कोई योजना है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया.