रायपुर. प्रदेश में बारिश और खराब मौसम की वजह से बुधवार को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने वाली 11 फ्लाइट रद्द कर दी गई है. फ्लाइट रद्द होने की वजह ऑपरेशनल बताई गई है.
बता दें कि रद्द हुई फ्लाइटों में 10 इंडिगो एयरलाइंस की हैं. साथ ही विस्तारा एयरलाइंस की भी 1 फ्लाइट रद्द की गई है. रद्द फ्लाइटों में 2 दिल्ली, 2 मुंबई, 2 हैदराबाद, 2 कोलकाता, 1 बेंगलुरू और 1 प्रयागराज की फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन ने रद्द की है. साथ ही विस्तारा एयरलाइन ने भी दिल्ली की 1 फ्लाइट रद्द की है. इसके पहले भी मंगलवार को भी इंडिगो की 8 फ्लाइट रद्द हुई थी.
सूत्रों की माने तो फ्लाइट रद्द होने का कारण यात्रियों का न मिलना है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने यात्रा कम कर दी है, जिसकी वजह से एयरलाइंस कंपनियों को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
हालांकि इस मामले में एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोलर राकेश सहाय ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों की वजह से फ्लाइट रद्द की गई है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक