Bihar IAS Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

कई जिलों को मिले नए SDO और OSD

इन अधिकारियों में ज्यादातर 2020 और 2023 बैच के आईएएस हैं, जिन्हें विभिन्न अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा कुछ अधिकारियों को अलग-अलग विभागों में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) की जिम्मेदारी दी गई है।

जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

पूर्णिया के उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी बनाया गया है। वहीं, 2023 बैच की आईएएस अधिकारी गरिमा लोहिया को पालीगंज अनुमंडल का एसडीओ नियुक्त किया गया है। इसी बैच के तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी का अनुमंडल पदाधिकारी और अनिरुद्ध पांडेय को मोहनिया अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है।

इसी तरह, कृतिका मिश्रा को पकड़ी दयाल (पूर्वी चंपारण) अनुमंडल का एसडीओ, आकांक्षा आनंद को कटिहार के बारसोई अनुमंडल का एसडीओ और प्रद्युम्न सिंह यादव को खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल का पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं, अंजली शर्मा को समाज कल्याण विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। रोहित कर्दम को शेखपुरा का अनुमंडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। शिप्रा विजय कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग और नेहा कुमारी को स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बताया जाता है कि 25 जुलाई 2025 को 2023 बैच के आईएएस अधिकारियों ने अपना अकादमिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान दिया था। तब से ये अधिकारी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे। अब सरकार ने उन्हें विभिन्न अनुमंडलों और विभागों में जिम्मेदारी सौंप दी है।

ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो का ट्रायल रन जल्द होने जा रहा शुरू, सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की बारीकी से हो रही जांच

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें