![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar IAS Transfer: बिहार में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर 11 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कल बुधवार (12 फरवरी) को ट्रांसफर-पोस्टिंग के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड (बुडको) के अतिरिक्त प्रभार में रहने का निर्देश दिया गया है.
शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव
आईएएस अधिकारी विजय प्रकाश मीणा को समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव के पद से हटाकर नगर विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतिक्षा में रहे आईएएस अधिकारी अजय यादव को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. अजय यादव अगले आदेश तक उच्च शिक्षा के निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. साथ ही प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन लिमिटेड के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
योगेश कुमार बने समाज कल्याण विभाग के निदेशक
पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को स्थानांतरित करके संसदीय कार्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव अहमद महमूद को इसी विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर को स्थानांतरित करके समाज कल्याण विभाग का निदेशक निःशक्तता बनाया गया है. योगेश कुमार सागर अगले आदेश तक संयुक्त सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक अभय झा को स्थानांतरित कर ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
उदयन मिश्रा बने विशेष सचिव पर्यटन विभाग
भागलपुर के प्रमंडल आयुक्त दिनेश कुमार को अब मुंगेर प्रमंडल आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक उदयन मिश्रा को ट्रांसफर करके अब विशेष सचिव पर्यटन विभाग के पद पर भेजा गया है. उदयन मिश्रा पर्यटन निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे.
जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा को जल संसाधन विभाग के सचिव के पद पर स्थापित किया गया है. नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक श्याम बिहारी मीणा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: PM मोदी के कार्यक्रम की सफलता के लिए मंत्री नितिन नवीन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें