रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब निवेश केवल कोर सेक्टर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां वेलनेस, हेल्थकेयर और पर्यटन के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी आज छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट कार्यक्रम में दी.

यह भी पढ़ें : 100 दिनों में पैसा डबल…कंपनी संचालक ने पीड़ित को झांसा देकर की 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आयोजन के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट में अस्पतालों और हेल्थकेयर क्षेत्र में 11 बड़े प्रस्ताव सामने आए हैं. इनमें रायपुर का गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल (500 बेड), नीरगंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (450 बेड), बॉम्बे हॉस्पिटल (300 बेड) और माँ पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (750 बेड) जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. इस तरह से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कुल मिलाकर 2,466 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जिससे लगभग 6,000 नए रोजगार सृजित होंगे.

मेडिसिटी से बनेगा मेडिकल हब

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नवा रायपुर में विकसित हो रहा मेडिसिटी छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर का बड़ा मेडिकल हब बनाएगा. प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी यहां मरीज आते हैं. मेडिसिटी के निर्माण से स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी और विश्वस्तरीय सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फार्मा सेक्टर में भी निवेश की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश सरकार फार्मा हब तैयार कर रही है, जहां एक ही स्थान पर अनेक फार्मा इंडस्ट्री अपना संचालन करेंगी. इससे प्रदेश में दवा उद्योग को नई दिशा मिलेगी और सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के लिए आवश्यक दवाओं की आसान आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

मिला निवेश का प्रस्ताव

  • बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर 300 बेड, 680.37 करोड़, 500 रोजगार
  • माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर 750 बेड, 340 करोड़ निवेश 1,500 रोजगार
  • आरोग्यमृत वेलनेस एलएलपी, रायपुर, 300 करोड़ निवेश, 1,000 रोजगार
  • फोर सीज़न हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर, 600 बेड, 302 करोड़ निवेश, 1,400 रोजगार
  • गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल, रायपुर, 500 बेड, 307 करोड़ निवेश, 100 रोजगार
  • नीरगंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर, 450 बेड, 205.23 करोड़ निवेश, 302 रोजगार
  • मेमन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर, 150 बेड, 101 करोड़ निवेश, 400 रोजगार
  • मॉडर्न मेडिकल इंस्टिट्यूट, रायपुर, 150 बेड, 91.8 करोड़ निवेश, 555 रोजगार
  • श्रीराम संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल, बिलासपुर, 100 बेड, 70 करोड़ निवेश, 200 रोजगार
  • आरएस अरमानी हेल्थकेयर एलएलपी, 50 बेड, 59.37 करोड़ निवेश, 76 रोजगार
  • वृंदा चेस्ट एंड मेडिकल साइंस, रायपुर, 50 बेड, 10 करोड़ निवेश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H