नोएडा. नोएडा-ग्रेनो वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो के रूट में बदलाव से अब स्टेशनों की संख्या और बजट दोनों में इजाफा होगा. अब इस रूट पर नौ की जगह 11 स्टेशन बनेंगे. इनमें से पहले चरण में पांच की जगह सात स्टेशन बनेंगे. यह रूट करीब ढाई किलोमीटर अतिरिक्त लंबा हो जाएगा.

नोएडा से ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो चल रही है. यह लाइन सेक्टर-50, 76, फेज टू होते हुए 142 से परी चौक की तरफ जा रही है. अब इस लाइन से ग्रेनो वेस्ट को जोड़ने की कवायद एनएमआरसी (नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) कर रहा है. पहले सेक्टर-51 से सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर से सीधे पर्थला ब्रिज से किसान चौक की ओर मेट्रो ले जाने की डीपीआर तैयार हो गई थी. चार साल पहले यूपी कैबिनेट से डीपीआर को मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन इस साल केंद्र सरकार ने इस रूट पर आपत्ति लगाते हुए मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. इसकी वजह ब्लू लाइन के सेक्टर-52 और एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन के बीच सीधी कनेक्टिविटी न होना रहा था.

एनएमआरसी ने अब नए रूट पर मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने नए रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करनी शुरू कर दी है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अगले 10-12 दिन में डीपीआर तैयार हो जाएगी. पूरे रूट पर सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाई जानी है.

ब्लू लाइन और एक्वा लाइन जुड़ेंगी

अभी तक प्राथमिक रूप से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक एक्वा लाइन एक्सटेंशन का नया और पहला स्टेशन सेक्टर-61 के सामने बनाया जाएगा. इस स्टेशन के जरिए दिल्ली की ब्लू लाइन और एक्वा लाइन जुड़ेंगी. इसके बाद दूसरा स्टेशन कैलाश अस्पताल से धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप मार्ग के बीच सेक्टर-70 के सामने स्टेशन बनाया जाएगा. ये दोनों स्टेशन नए बनाए जाएंगे.

डीपीआर जल्द तैयार होगी

ग्रेनो वेस्ट तक मेट्रो ले जाने में देरी को लेकर लोगों ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इससे एनएमआरसी के अधिकारियों ने दावा किया था कि नए रूट की जल्द डीपीआर तैयार कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.