Mohan Singh Rathwa Resign: 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. छोटा उदयपुर से 11 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि राठवा पिछले कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. इससे पहले मई महीने में भी राठवा ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी.

राठवा का कहना है कि वह अब बूढ़े हो गए हैं और युवाओं को मौका देना चाहते हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि मोहन सिंह अब अपने बेटे राजेंद्र सिंह राठवा को सत्ता सौंपना चाहते हैं, जो कुछ समय से राजनीति में सक्रिय हैं.

एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा था कि वह पिछले 55 सालों से लगातार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अब उनकी भावना है कि गुजरात में नए चेहरों और खासकर युवाओं को राजनीति में आना चाहिए, जो लोग वर्षों से विधानसभा के सदस्य बनते आ रहे हैं, वे अब खुशी-खुशी युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करें.

वयोवृद्ध नेता और 11 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा 2012 से यहां से जीत रहे हैं. अब राठवा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. हालांकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नारन राठवा भी अपने बेटे के लिए मैदान में हैं.

छोटा उदयपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र

आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर की राजनीति में कांग्रेस ने मोहन सिंह राठवा, नारायण राठवा और सुखराम राठवा की तिकड़ी से सालों तक खुद को मजबूत बनाए रखा, लेकिन 2022 के चुनाव में राठवा नेताओं की यह तिकड़ी मुख्य मुकाबले में नहीं दिखेगी.

11 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है, जबकि पूर्व रेल राज्य मंत्री नारायण राठवा वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं, जबकि सुखराम राठवा गुजरात में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष हैं. सुखराम राठवा के चुनाव नहीं लड़ने की चर्चा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus