सेंट्रल अफ्रीका के कैमरून (Cameroon) में फंसे झारखंड (Jharkhand) के 47 मजदूरों में 11 मजदूर सकुशल झारखंड लौट चुके है. CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के पहल के बाद कैमरून में फंसे मजदूरों को झारखंड लाया गया. मजदूरों को कैमरून की एक कंपनी में काम करने और वेतन नहीं मिल पाने की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए श्रम आयुक्त ने हजारीबाग (Hazaribagh), बोकारो (Bokaro) और गिरिडीह (Giridih) पुलिस थानों में बिचौलियों और नियोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं अन्य मजदूरों को सरकार जल्द झारखंड लाने का दावा किया है.
बता दें कि सेंट्रल अफ्रीका के कैमरून में एक कंपनी में कार्यरत झारखंड के 47 श्रमिकों के वेतन भुगतान और कंपनी द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किए जाने का मामला सीएम हेमंत सोरेन के सामने आया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने कार्रवाई करते हुए श्रमिकों और संबंधित कंपनी से संपर्क कर मामले का सत्यापन किया.
वहीं बिचौलियों और नियोक्ताओं के खिलाफ इन श्रमिकों को अंतर-राज्यीय प्रवासी श्रमिक (रोजगार विनियमन और सेवा शर्तें) अधिनियम, 1979 के तहत पंजीकृत किए बिना और आवश्यक लाइसेंस प्राप्त किए बिना कैमरून भेज जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है.
इसके बाद श्रम सचिव मुकेश कुमार और कमिश्नर संजीव कुमार बेसरा के निर्देशानुसार संबंधित जिलों के श्रम अधीक्षकों ने नियोजकों/नियोक्ताओं और बिचौलियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई और फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कैमरून में फंसे झारखंड के 47 प्रवासी श्रमिकों में से 11 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार राज्य लाया गया. सभी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा उनके घर भेज दिया गया है. बाकी 36 श्रमिकों की वापसी भी सुनिश्चित की जा रही है.
Bengaluru: निजी बैंक के मैनेजर ने किया 12.51 करोड़ का Cyber Fraud, मैनेजर समेत 4 लोग गिरफ्तार
सरकार द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद श्रमिकों को वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई. बयान में कहा गया है कि नियंत्रण कक्ष की टीम लगातार ईमेल और फोन के माध्यम से अधिकारियों, कंपनी और श्रमिकों से संपर्क कर रही है और उनको कुल बकाया राशि 39.77 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक