रायपुर. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रावण दहन रायपुर के WRS मैदान में किया जाएगा. इस बार 110 फीट रावण के पुतले का दहन होगा. रावण दहन से पहले 45 मिनट तक आतिशबाजी होगी. 7 बजे सीएम भूपेश बघेल के हाथों रावण दहन होगा. 6:30 बजे से आतिशबाजी शुरू हो जाएगी. कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है.

बता दें कि डब्ल्यूआरएस मैदान में दशहरा उत्सव का यह 53वां वर्ष है. इसके अलावा राजधानी 26 जगहों पर भी रावण दहन किया जाएगा. डब्ल्यूआरएस मैदान में दहशरा उत्सव का आयोजन हर साल सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति करती है. इस बार आचार संहिता की वजह से आयोजन पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.

राजधानी में 26 जगहों पर रावण दहन किया जाएगा. 8 मुख्य उत्सव स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. WRS कॉलोनी में एके47 के साथ जवान निगरानी रखेंगे. दोपहर से पुलिस के जवान तैनात हो जाएंगे. उत्सव स्थलों पर लगभग 130 जवानों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा रावणभाठा मैदान, सप्रे मैदान, बीटीआई मैदान जैसे उत्सव स्थलों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

बिलासपुर में भी आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन

बिलासपुर में भी विजयदशमी पर 5 से 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा. रावण दहन के साथ जमकर आतिशबाजी भी होगी. पुलिस ग्राउंड, पुराना बस स्टैंड, रेलवे क्षेत्र में विधायक शैलेश पांडेय, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान, नूतन चौक सरकण्डा, मेलापारा चांटीडीह में अमर अग्रवाल और साइंस कॉलेज ग्राउंड में अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.