भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने राज्य सरकार द्वारा टीका उत्सव मनाया गया. इसी कड़ी में लोगों को संक्रमण से बचाने टीके लगाए गए. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में इस टीका उत्सव के दौरान लोगों को वैक्सीन लगाए गए। सरकार ने चार दिवसीय अभियान में राज्य के 15 लाख लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था.

महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने ज्यादा रूचि दिखाई

इसके विपरीत 14.79 लाख लोगों ने वैक्सीन लगाकर कोरोना संक्रामक को रोकने में अपना योगदान दिया. टीका उत्सव में 33.83 पुरुष और 29.58 लाख महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई है. प्रदेश में वैक्सीन लगवाने वालों में 727 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं. उन्होंने भी अभियान को सफल बनाने एवं लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाई. इस अभियान में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने ज्यादा रूचि दिखाई है.

राज्य सरकार द्वारा 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया गया

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मध्यप्रदेश को कोरोनामुक्त बनाने राज्य सरकार द्वारा 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया गया. अभियान की शुरुआत ज्योतिबा फुले की जंयती 11 अप्रैल से हुई और बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को खत्म हुआ. अभियान के तहत पूरे राज्यभर में आयोजन कर स्वास्थ्य विभाग और बीजेपी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जिलों में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया. प्रदेश सरकार ने टीका उत्सव के सहारे कोरोना संक्रमण का जंग कुछ हद तक जीत लेने का दावा किया है.