चंडीगढ़। सेक्टर-26 स्थित बापू धाम कॉलोनी के एक घर में 11वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने बाथरूम के दरवाजे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को फंदे से नीचे उतारकर सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान 17 वर्षीय मीनाक्षी के रूप में हुई है.

आज पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन, चंडीगढ़ में अकाली दल और AAP कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

 

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को बापू धाम कॉलोनी क्षेत्र एक घर में युवती के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के दुपट्टे को चाकू की मदद से काटा और उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारकर तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. घटनास्थल से न कोई सुसाइड नोट मिला है और न तो शरीर पर चोट के कोई निशान हैं.

कुछ दिनों पहले भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि बापूधाम कॉलोनी में एक व्यक्ति ने भी घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसे परिजन सेक्टर-16 अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक की पहचान बापूधाम कॉलोनी निवासी मोहम्मद नसीम (50) के रूप में हुई थी. इस शख्स ने सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें एक वीडियो का जिक्र करते हुए उसने कुछ लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस इस मामले की भी जांच में जुटी है.