रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार के बाग स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में 11 वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा स्कूल से तबीयत खराब होने के कारण लौटी थी। इस घटना के बाद हॉस्टल वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया गया है।
परिजनों के अनुसार, शाम करीब पांच बजे छात्रावास के चपरासी ने फोन पर उन्हें बच्ची के फांसी लगाने की सूचना दी। इस घटना के बाद छात्रा के परिजन, ग्रामीण और आदिवासी संगठनों के लोग बड़ी संख्या में छात्रावास परिसर में जमा हो गए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका और प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया और शव को नीचे उतारने से मना कर दिया।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम विशाल धाकड़, एसडीओपी सुनील गुप्ता, टीआई कैलाश चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी केशव वर्मा सहित विभिन्न संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकड़े ने छात्रावास वार्डन अनीता चौहान को निलंबित कर दिया है। वहीं एसडीओपी सुनील गुप्ता ने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम रविवार को तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


