शशांक द्विवेदी, खजुराहो। 11th Khajuraho International Film Festival: 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को लेकर आज फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि कौन-कौन एक्टर, एक्ट्रेस या मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे, सबके नाम लिख दिए हैं। दिल्ली से लेकर भोपाल तक हमने खूब मंत्रियों को भी इनवाइट कर लिया, अब कोई आए या न आए, मैं पट्टा बांधकर नहीं ला सकता हूं।
मंत्रियों को निमंत्रण देने की तस्वीर की शेयर
दरअसल, फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में कई मंत्रियों को इनविटेशन देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस का जिक्र किया।
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित रहेगा 11 वां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025
11 वां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित रहेगा। इस दौरान सोलह देशों का प्रतिनिधिमंडल के साथ देश-विदेश की 200 फिल्म प्रदर्शित होगी। 16 से 22 दिसंबर तक इसका आयोजन किया जाएगा।
अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट डिफरेंट बट नो लेस’ फिल्म से होगी महोत्सव की शुरुआत
फिल्म महोत्सव की शुरुआत अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट डिफरेंट बट नो लेस; से होगी। इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर के साथ फिल्म की एक्ट्रेस और एमपी सरकार के पर्यटन मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
कौन-कौन एक्टर-एक्ट्रेस महोत्सव में होंगे शामिल?
इस बार फिल्म महोत्सव में एक्टर नाना पाटेकर, सौरभ शुक्ला, प्रदीप रावत, पंकज बेदी शामिल होंगे। साथ ही एक्ट्रेस हेमा मालिनी, भाग्य श्री, पूनम ढिल्लों भी इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगी।
यह भी रहेंगे महोत्सव के आकर्षण
आयोजन में जन जातीय गौरव वर्ष, आपातकाल छाया चित्र प्रदर्शनी, किसान जागरूकता, युवा मार्गदर्शन, मिशन शक्ति, नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता, आयुष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा पानी और किसानी आधारित भव्य प्रदर्शनी चिकित्सा शिविर, लोक कला प्रदर्शनी बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी का विशेष आयोजन किया गया है। ग्यारहवें फिल्म महोत्सव की खास बात यह होगी कि इसमें सोलह देशों का प्रतिनिधि मंडल शामिल हो रहा है।
समापन समारोह में शामिल होंगी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी
ग्यारहवे अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी शामिल होंगी। इस दिन अभिनेता धर्मेन्द्र की याद में एक ट्रिब्यूट प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



