शहीद नगर (सदर) स्थित डॉक्टर वीएस रॉय स्कूल के बाहर से बुधवार सुबह 11वीं की छात्रा का अपहरण हो गया. दो युवक छात्रा को बाइक पर ले जा रहे थे. छात्रा के ताऊ ने उन्हें देख लिया. बाइक से पीछा किया. उखर्रा पुलिया के पास युवको ने उनकी बाइक में लात मार दी. वह गिर पड़े. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई पर अपहर्ता नहीं मिले.
घटना सुबह करीब सवा आठ बजे की है. प्रेम नगर उखर्रा रोड निवासी 17 वर्षीय छात्रा को उसके ताऊ स्कूल के गेट पर छोड़कर आए थे. ताऊ की उखर्रा रोड पर फर्नीचर की दुकान है. वह अपनी दुकान पर आ गए. वहां एक कारीगर मिला. उसे सोफा देखना था. ताऊ कारीगर को उखर्रा पुलिया स्थित अपने गोदाम पर फर्नीचर दिखाने जा रहे थे. इस दौरान उखर्रा पुलिया के पास उनकी नजर एक बाइक पर पड़ी. बाइक पर दो युवक सवार थे. पीछे उनकी भतीजी बैठी थी. यह देख वह हैरान रह गए. कुछ देर पहले ही उन्होंने भतीजी को स्कूल छोड़ा था.
ताऊ के अनुसार उन्होंने बाइक सवारों का पीछा किया. बाइक सवार उखर्रा से सैमरी जाने वाले रास्ते पर भागे. करीब आधा किलोमीटर पीछा करने के बाद ताऊ की बाइक आरोपियों की बाइक के बराबर में आ गई. उन्होंने भतीजी को पकड़ने का प्रयास किया. आरोप है कि इसी दौरान बाइक पर बैठे युवक ने उनकी बाइक में लात मार दी. वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए. उन्होंने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी. जख्मी हालत में आगरा के सदर थाने पहुंचे.
वारदात की सूचना मिलते ही एडीजी जोन राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंचे. आगरा में चेकिंग के निर्देश दिए गए. पुलिस ने चेकिंग की मगर सफलता नहीं मिली. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में युवक दिखें
पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पहचान कुम्हेर, भतरपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के भगने के लोकेशन की भी तलाश कर रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक