बटाला स्थित गांव सदारंग के गुरुघर में बेअदबी की गई है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़े गए हैं जिसका आरोप एक 12-13 साल के बच्चे पर लगे हैं।
यह भी सामने आया कि बच्चे द्वारा देग प्रसाद में थूका भी गया। इस घटना की एक सी.सी.टी.वी. भी सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गुरुघर में मौके पर पहुंची हुई है। किसी भी शख्स को गुरुघर के अंदर जा बाहर नहीं आने दिया जा रहा। गांव की पंचायत व लोग थाने पहुंचे हुए हैं।
गुरुघर का हेड ग्रंथी भी थाने में बैठा हुआ है। पुलिस की ओर से अभी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अभी मुकम्मल नहीं हुआ है। पूरा मामला जांच का विषय है। सी.सी.टी.वी. जरिए पहचान की जा रही है। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि घटना के बाद बच्चा मौके से भाग गया। जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले एक डेरे में ट्रंक में से गुटका साहिब के फटे हुए अंग मिले थे जिसके बाद लोगों ने शख्स की खूब मारपीट की थी।
पंजाब में ऐसे मामले बहुत आए हैं लेकिन बच्चे को लेकर यह पहला मामला सामने आया है जो एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
- चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज, आदिवासी समुदाय के खिलाफ की थी जातिगत टिप्पणी…
- ‘नशे में झूम ले, मजे में झूम ले…’, बीजेपी नेत्री के घर तेज आवाज में बज रहा था डीजे, मौके पर पहुंची SDM, फिर जो…
- ‘तुम्हारी पंडिताई तुम्हारे @#$% में डाल दूंगा’, भाजपा नेता रिंकू सिंह ने डॉक्टर से किया गाली-गलौज, ऑडियो वायरल
- गुरु गोबिंद विवाह पर्व : नगर कीर्तन में जयकारों और नगाड़ों की गूंज
- नशे के सौदागरों पर नकेल: सिंगरौली में अवैध शराब की पकड़ाई खेप, इंदौर क्राइम ब्रांच ने की भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद