सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में डेंगू का प्रकोप जारी है। राजधानी भोपाल में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को राजधानी में डेंगू के 12 नए मरीज मिले। इस तरह शहर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 325 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग का मुताबिक अलग अलग इलाकों में लार्वा,सर्वे और फॉगिंग का काम किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः नक्सल समस्या पर दिल्ली में मंथन शुरू, सीएम शिवराज भी शामिल

मंदसौर में भी मिले थे 12 पॉजिटिव
डेंगू का प्रकोप मंदसौर में भी जारी है। जिले में पिछले 24 घंटे में 12 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही जिले में अबतक 1050 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। 24 घंटे में 11 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 67 आ गई है। जिले अब भी 28 हॉटस्पॉट हैं। इसमें से 24 हॉटस्पॉट मन्दसौर शहर में मौजूद है।

इसे भी पढ़ेः बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान से MP में अगले पांच दिन झमाझम, पांच संभाग में भारी बारिश की चेतावनी
बुरहानपुर और खंडवा में हर दिन मिल रहे मरीज
बुरहानपुर और खंडवा जिले में भी डेंगू का प्रकोप जारी है। बुरहानपुर में बच्चों में डेंगू का कहर जारी है। जिले में अबतक 105 से अधिक बच्चे डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं खंडवा में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 50 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक