कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक सुने मकान में आग लगने से करीब एक दर्जन डॉग्स की जलकर मौत हो गई। इस घटना में कुछ पक्षियों ने भी दम तोड़ दिया। वहीं डॉग लवर का आरोप है कि आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह पूरी घटना संजीवनी नगर थाने अंतर्गत संजीवनी नगर इलाके की है। जहां रविवार की बीती रात एक सूने मकान में अचानक आग लग गई। जिससे घर में बंद करीब एक दर्जन कुत्ते और पक्षी मौके पर ही जलकर काल के गाल में समा गए। बताया जा रहा है कि काजल कुंडू थोड़ी देर के लिए किसी काम से घर पर ताला लगाकर गई थी। तभी घर में अचानक आग लग गई, हादसे की जानकारी लगते ही डॉग लवर काजल कुंडू भी मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक काजल कुंडू मौके पर पहुंचती सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था। आग में न केवल डॉग्स बल्कि घर में पले कुछ पक्षी के साथ गृहस्थी भी जलकर राख हो गई थी। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर आया शेर, ट्रेन के लोको पायलट ने लगाया ब्रेक, फिर… देखें वीडियो

काजल कुंडू ने लगाया ये आरोप

डॉग लवर काजल कुंडू का कहना है कि आग लगने की अब तक कोई वजह समझ में नहीं आई। उनका कहना है कि न तो शॉर्ट सर्किट से आग लगी, न ही घर में कुछ ऐसा सामान था कि जिससे आग लग जाए। काजल ने आशंका जताई है कि कुछ लोगों को उनके डॉग से दिक्कत थी। यही वजह है कि घर में आग लगाकर डॉग्स की हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें: Video: पानी के कुंड में छलांग लगाकर टाइगर ने किया सांभर का शिकार, फिर घसीटकर ले गया जंगल, नजारा देख खुली रह गई पर्यटकों की आंखें

किराए के मकान में रहती थी डॉग लवर

डॉग लवर काजल कुंडू पिछले कई सालों से जबलपुर में किराए के मकान में रहती है, जो कोचिंग पढ़ाने का काम करती है। काजल इससे पहले कुछ निजी स्कूलों में भी टीचर का काम कर चुकी है। फिलहाल घटना से आहत काजल कुंडू अपने घर कोलकाता के लिए रवाना हो गई है। इधर संजीवनी नगर पुलिस ने मामला कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m