दिनेश शर्मा, सागर। सागर आदिवासी बालक छात्रावास तिली में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों ने बाथरूम में 12 फीट का अजगर (12 feet python in bathroom) देखा। दरअसल अजगर बिल्ली को खाने के लिए छात्रावास में घुस आया था। बिल्ली को निगलने के बाद छात्रावास के बाथरूम में जाकर बैठ गया था। छात्रावास प्रबंधन ने इसकी जानकारी सर्प एक्सपर्ट अकील बाबा को दी। अकील ने अजगर का रेसक्यू कर वन विभाग (Forest department) को सौंप दिया।

SUPER EXCLUSIVE: वीआईटी यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा पाठ विवाद के बीच कई छात्र हुए बीमार, VIDEO हुआ वायरल, छात्रों को दिया गया कीड़े वाला खाना

दरअसल छात्रावास में रहने वाला एक छात्र टॉयलेट करने के लिए बाथरूम गया था। वहां उसने बाथरूम में 12 फीट के अजगर को आराम फरमाते देखा। इसके बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। छात्रावास प्रबंधन ने इसी जानकारी सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को दी।

कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा, मर जाऊंगा… स्कूल में शिक्षक न पहुंचने से परेशान ग्रामीण टावर पर चढ़ा, हटाने की मांग पर अड़ा, देखें VIDEO

अकील बाबा जब मौके पर जाकर देखा तो बिल्ली को निगल चुका अजगर हॉस्टल की बाथरूम में घुस गया था। अजगर को हॉस्टल की बाथरूम से निकालने के लिए अकील बाबा और उनके बेटे को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अजगर ने पकड़ में आते ही निगली हुई बिल्ली को बाहर उगल दिया। अजगर का रेसक्यू करने के बाद अजगर को वन विभाग को सौंप दिया।

BIG Crime Breaking: द डिवाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी, 10वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र को मारा चाकू, इधर रैगिंग से परेशान कृषि कॉलेज के छात्र ने पीया जहर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus