12 January History : देश और दुनिया के इतिहास में हर तारीख खास है. हर दिन कुछ न कुछ घटित होता है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है. 12 जनवरी की तारीख पर कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिसमें स्वामी विवेकानंद का जन्म.

1708 : शाहू को मराठा शासक बनाया गया.

1757 : पश्चिम बंगाल के बंदेल को ब्रिटिश शासकों ने पुर्तगालियों से छीना.

1863 : स्वामी विवेकानंद का जन्म.

1931 : पाकिस्तान के मशहूर उर्दू शायर अहमद फराज का जन्म.

1934 : भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी सूर्यसेन को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया.

1948: महात्मा गांधी ने अपना अंतिम भाषण दिया. उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा के विरुद्ध अनशन में बैठने का फैसला किया.

1976 : जासूसी उपन्यासों की मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी का निधन.

1984 : स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान.

1991 : अमेरिकी संसद ने इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव को पारित किया.

2010 : हैती में भीषण भूकंप से भारी तबाही, सैकड़ों लोगों की मौत.

2022 : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मई 2020 में देश में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान अपने डाउनिंग स्ट्रीट स्थित आवास के गार्डन में पार्टी आयोजित करने को लेकर हाउस ऑफ कॉमन्स में माफी मांगी.