Bihar News: बिहार चुनाव से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा एलान कर दिया है, वो वैशाली महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी मिलेंगी और 38 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से 2020 तक 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी गई, अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम बिहार सरकार करेगी.
‘वैशाली लोकतंत्र की जननी है’
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैशाली शांति और ज्ञान की भूमि है. वैशाली लोकतंत्र की जननी है. यह भूमी भगवान महावीर की जन्मभूमि है. यह पवित्र भूमी भगवान बुद्ध की धरती है. यहां कई देशों के लोग आते थे, अब इसे डीपीआर बनाकर विकास किया जाएगा. अगले साल महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के नेता को लाकर इसे और विकसित करने का काम किया जाएगा.
‘एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है’
उन्होंने कहा कि जहां दुनिया के लोग आते थे, उसे अब पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार वैशाली के अधूरे विकास को पूरा करेंगे. बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा है. एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. वैशाली में कला संस्कृति विभाग द्वारा म्यूजियम बनाने का काम चल रहा है. बिहार के सभी प्रखंडों में जल्द ही डिग्री कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में महिला से हैवानियत, अर्धनग्न हालत में मिला शव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें