हेमंत शर्मा,रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने के आरोप में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर समेत 12 पार्टी के नेताओं को रिहा कर दिया गया है. इन सभी नेताओं को 11 दिन जेल में बिताने के बाद जमानत मिली है. रिहा होते ही कार्यकर्ताओं ने नेताओं का जोर शोर से स्वागत किया है. पुलिस ने इन्हें हंगामा मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

आप पार्टी के रिहा हुए नेताओं में संकेत ठाकुर, अनिल बघेल, उत्तम जायसवाल, मुन्ना बिसेन, योगेंद्र सेन, डागेश्वर भारती, मोहम्मद हैदरी, नौशाद अली, ईश्वर सिंह चंदेल, सुरेंद्र बिसेन, अमर गुप्ता और दीपक शुक्ला शामिल है. गिरफ्तारी के 2 दिन बाद इन नेताओं पर और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसकी वजह से जमानत नहीं हो पा रही थी. पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता इनकी रिहाई की कोशिश में लगे हुए थे.

गौरतलब है कि इन नेताओं ने 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई दौरे के वक्त रायपुर एयरपोर्ट पर उनसे मिलने की कोशिश की थी. सफल नहीं होने पर इन्होंने वहां काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी थी. आप पार्टी के 14 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं इनमें से 2 को पिछले बुधवार को ही जमानत मिल गई थी, लेकिन बाकी बचे हुए 12 नेताओं को सोमवार को जमानत मिली है.