![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: राजधानी पटना में अपराधियों का आंतक एक बार फिर देखने को मिला. जब गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एग्जीबिशन रोड पर बदमाशों ने खुलेआम एक दुकान में घुसकर तांडव मचाया. हरी नारायण कंपलेक्स में स्थित बीके इंजीनियरिंग शॉप में करीब 10 से 12 अपराधी घुस आए और दुकान के स्टाफ को जबरन ले जाने लगे. जब स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया, तो अपराधियों ने 2 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
2 राउंड की फायरिंग
बीके इंजीनियरिंग शॉप के मालिक ने बताया कि जब घटना घटी, उस समय उनका स्टाफ दुकान पर बैठा था और वे खुद बगल में शटर ठीक करवा रहे थे, तभी अचानक 10 से 12 की संख्या में युवक दुकान में घुसे और स्टाफ से मारपीट करने लगे. इसके बाद वे उसे जबरन घसीटकर ले जाने लगे. इसी दौरान जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो अपराधियों ने 2 राउंड फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
आसपास के चश्मदीदों के मुताबिक देर रात दुकान बंद होने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद का बदला लेने के लिए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार और स्टाफ को थाने बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षक ने छात्रा से गुरु दक्षिणा के नाम पर की अश्लील मांग, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें