मनीष मारू, आगर-मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर डेंगू के 12 और नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 44 पहुंच गया है. बुधवार को एक 21 वर्षीय युवती की मौत भी डेंगू से हुई. वहीं एक किशोरी गंभीर स्थिति में इंदौर में इजाल जारी है.

इसे भी पढ़ें ः MP में आत्महत्या के चौकाने वाले आंकड़े आए सामने, NCRB की रिपोर्ट में पहले स्थान पर

जानकारी के मुताबिक इनके अलावा भी कई मरीज ऐसे हैं जिनकी संख्या इनमें शामिल नहीं है, क्यों कि उनकी जांच निजी पैथोलॉजी में हुई है और उनका उपचार भी निजी चिकित्सालय में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें ः MP में कई बायोडीजल कंपनियों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा, 12 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा, 1 करोड़ 80 लाख रुपए सरेंडर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भोपाल से आए दल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के अमले ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और रहवासियों को मुनादी कर उचित दिशा निर्देश दिए. वहीं सीएमएचओ ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही पूरे शहर में दवाई का छिड़काव करने के लिए पत्र भी लिखा है.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!