चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अहम फैसला लेते हुए विभिन्न ज़िलों में 12 और सार्वजनिक रेत खदानें खोलने का फ़ैसला किया गया है। इसके लिए पांच जिले तय किए गए हैं, जहां खदान तैयार की जाएगी। इस निर्णय से लोगों को कम दरों में सुलभता के साथ रेत मिलेगी।

पंजाब के खनन और भूमि-विज्ञान मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा 28 फ़रवरी को पांच ज़िलों फिऱोज़पुर, एस.बी.एस. नगर, अमृतसर, मोगा और जालंधर में 12 नई सार्वजनिक रेत खदानें लोगों को समर्पित करेंगे। आपको बता दें की इस समय विभिन्न जिलों में करीब 60 खदान चलाई जा रही हैं। आम लोगों को अब तक 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट के हिसाब से 15.90 लाख मीट्रिक टन रेत प्रदान की जा रही है, जो इस पहलकदमी की शानदार सफलता को दर्शाती है।

आपको बता दें की नई सार्वजनिक रेत खदानों के उद्घाटन के साथ इनकी कुल संख्या 72 हो जाएगी, जिससे आम लोगों को और अधिक लाभ मिलेगा। सार्वजनिक रेत खदानों से बड़े स्तर पर आम लोग ख़ुद रेत निकाल कर बेच सकेंगे जिससे बाज़ार में रेत की स्पलाई बढ़ेगी और रेत के मार्किट रेट भी घटेंगे इससे लोगों को बहुत किफायती दाम के अपना आशियाना बनाना संभव हो पाएगा।