इंदौर/ भोपाल। मध्य प्रदेश के इदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। रामनवमी पर हवन के दौरान 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग नीचे गिर गए। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं 18 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे में मृतकों के परिवार को इंदौर जिला प्रशासन ने 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए लेने का ऐलान किया गया है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। पहले पढ़िए घटनाक्रम..
- रामनवमी के चलते गुरुवार को सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पहुंचे हुए थे।
- सुबह 10 बजे से बावड़ी की छत पर हवन के लिए श्रद्धालु बैठे थे।
- वजन ज्यादा होने से सुबह लगभग 11.30 बावड़ी की छत धंस गई।
- छत धंसने से 25 से ज्यादा लोग 40 फीट नीचे गिर गए।
- पुलिस के आधा दर्जन जवान पहले से सुरक्षा के लिए वहां तैनात थे, जिन्होंने तत्काल बड़े अधिकारियों को इसकी खबर दी।
- 12.30 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, स्थानीय पुलिस जवान और एसडीआरएफ की टीम में रस्सी डालकर लोगों को निकालना शुरू किया।
- 12:40 बजे पर कलेक्टर इलैयाराजा और कमिश्नर मकरंद देउसकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
- 1 बजे सीएम शिवराज ने घटना की जानकारी ली।
- जिस जगह हादसा हुआ वह बेहद घनी बस्ती का इलाका है।
मृतकों के परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की की घोषणा
हादसे में मृतकों के परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है। इंदौर जिला प्रशासन ने यह घोषणा की है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। साथ ही घायलों का सम्पूर्ण इलाज की व्यवस्था नि शुल्क की जाएगी।
मौत का कौन जिम्मेदार ?
हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि राहत और बचाओ कार्य में अब जिंदा लोग नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बावड़ी में पानी और कीचड़ में कुछ और लोगों के शव फंसे होने की आशंका है। जिन्हें तलाशा जा रहा है। मृतकों की संख्या 15 के पार जा सकती है। लेकिन सवाल यह है कि इस हादसे का मुजरिम कौन है?।
प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख
वहीं इस हादसे को लेकर गृहमंत्री एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है। उन्होंने बताया, हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है। 1 बच्ची लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने दिए हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।प्रधानमंत्री ने भी की हादसे को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की है।
कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान बावड़ी में गिरने से कुछ लोगों की मृत्यु का समाचार सामने आ रहा है। कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद करें।
बता दें कि शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आज रामनवमी पर्व श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा के लिए पहुंचे थे। पूजा के दौरान ही मंदिर परिसर में पुरानी स्थित बावड़ी ऊपर की छत धंसक गई, जिससे 25 से अधिक लोग नीचे गिर गए। हादसा होते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस वाहन के साथ मौके पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालाया गया। एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक