रुड़की, उत्तराखंड/पंजाब। हरिद्वार के रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में महिंद्रा पिकअप और डीसीएम ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिंद्रा पिकअप में 18 लोग सवार थे, जो पंजाब से हरिद्वार स्नान के लिए आए थे. हादसे का कारण ओवरटेक को बताया जा रहा है. एक्सीडेंट होने के बाद सालियर पुलिस चौकी के पास हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी मशीन की मदद से किनारे कराकर यातायात शुरू करवाया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

पटियाला के रहने वाले थे श्रद्धालु

सोमवार सुबह भगवानपुर मार्ग स्थित पुहाना गांव के पास महिंद्रा पिकअप और डीसीएम ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें करौंदी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये पंजाब के सभी लोग रविवार को पंजाब के पटियाला के पातड़ा गांव से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए थे. ये सभी सोमवार को सुबह वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. हादसे के बाद डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं, मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है. घायलों की तरफ से शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने ट्रक और पिकअप को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी के पास खड़ा करा दिया. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 जुलाई, 6 अगस्त को मतदान और नतीजे

हरिद्वार में गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे श्रद्धालु

18 श्रद्धालुओं का एक जत्था पिकअप से हेमकुंड साहिब के दर्शन करने गया था. दर्शन के बाद श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर पुलिस चौकी के पास पहुंची, तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. सालियर पुलिस चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी. पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. हादसे में हेमकुंड साहिब से लौट रहे 12 श्रद्धालु घायल हो गए. जैसै ही हादसा हुआ, वहां चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी. पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस को मिली 4 आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड, जानिए कौन था सबसे कम उम्र का वो हमलावर, जिसने एक साथ 2 बंदूकों से की थी फायरिंग

घायल श्रद्धालुओं के नाम- सिमरन कौर, छिंदर कौर, गुरजीत सिंह, राधेश्याम, शिक्षा, पिंकी, सौरभ, अमित, ज्योति, बबलू, रानी और पिकअप चालक मक्खन लाल.