जालंधर. रेलवे की ओर से स्टेशनों पर कराए जा रहे विकास कार्यों के चलते जालंधर कैंट स्टेशन की पूरी बिल्डिंग को दोबारा नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. 30 सितंबर को कैट स्टेशन की रेल लाइनों के ऊपर पड़ी शेड को तैयार करने का काम किया जाना है.
जिसके चलते 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पांच गाडियों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों ने नोटिस जारी कर दिया है. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …
ये ट्रेनें होंगी रद्द
04598 जालंधर सिटी से सेशियारपुर, 04597 होशियारपुर से जालंधर सिटी, 14506 नंगल डैम से अमृतसर, 14505 अमृतसर से नंगल डैम, 04591 लुधियाना से छेहरटा, 04592 छेहरटा से लुधियाना, 22429 ओल्ड दिल्ली से पठानकोट, 22430 पठानकोट से ओल्ड दिल्ली, 3 अक्टूबर को 04642 पठानकोट से जालंधर सिटी, 3 अक्टूबर की 06949 जालंधर सिटी से पठानकोट, 4 अक्टूबर 04654 न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर, 6 अक्टूबर को 04653 को अमृतसर से न्यू जलपाईगुरी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक