जालंधर. एक्टिवा पर सवार होकर घर जा रहे 14 वर्षीय बच्चे के गले में चाइनीज मांझे उलझने से मौत हो गई. उसकी पहचान जयवीर सिंह पुत्र जतिंदर सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना उस समय वह बड़े भाई के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घर जा रहा था.
रास्ते में ही जयवीर के गले में चीनी मांझा फंस गई. हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में जयवीर के गले की नस ही कट गई. इसके चलते जयवीर के गले से खून ज्यादा बह गया. युवक को इलाज के लिए आदमपुर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक्टिवा गिरने से बड़ा भाई भी घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की . जांच में जुट गई है.

खेतों में खेल रहे बच्चों पर कुत्तों का हमला, एक की मौत


पटियाला खेतों में दोस्तों के साथ खेल रहे 11 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर घायल कर दिया. परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान तरनवीर सिंह (11) के रूप में हुई. वह तीन बहनों का इकलौता भाई था.
वहीं, परिवारवालों ने अस्पताल प्रशासन पर तनवीर का समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया है. गांव बरसट के निवासियों के अनुसार तरनवीर दोस्तों के साथ घर के पास खेतों में खेलने गया गया था. वहां करीब 20 से 25 लावारिस कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. तरनवीर के पिता एवं गांववालों ने कुत्तों से तरनवीर को बचाया. इससे पहले कुत्तों ने उसे नोच डाला था. घायल तरनवीर को राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.