Punjab News. लीबिया में कमाने गए 12 भारतीय वहां फंस गए है. युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर वहां फंसे होने की जानकारी दी. युवकों ने पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इसमें पंजाब से 10 युवक, हिमाचल से 1, और बिहार से 1 युवक वहीं फंसे हुए हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के पास वीडियो पहुंचने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है.

युवकों ने वीडियो में बताया कि उन्हें छोड़ने के लिए तीन हजार डाॅलर मांगा जा रहा है. युवकों ने बताया कि उन्हें एजेंट के जरिए लीबिया के बेंगाजी में एलसीसी सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए भेजा था. काम देने की बजाय उन्हें वहां बंधक बना लिया. उन्हें कमरे से बाहर गेट तक भी नहीं जाने दिया जाता. युवकों के पास खाने पीने का कोई सामान नहीं है.

खतरे में युवकों की जिंदगी

युवकों ने वीडियो में बताया कि खाना और पानी नहीं मिलने के कारण उनकी जिंदगी खतरे में है. लीबिया से वीडियो वायरल होकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को प्राप्त होने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई की. युवकों की चिंता करते हुए बैंस ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. इस मामले पर केंद्रीय विदेश मंत्री डाॅ. जयशंकर प्रसाद ने भी किया है. इसी बीच पता चला है कि विदेश मंत्रालय भी लीबिया में फंसे युवकों को वहां से छुड़ाने के लिए प्रयासों में जुट गए हैं.