दिल्ली. सरकार के हिस्सेदारी वाली एयरलाइंस एयर इंडिया एक के बाद एक नये संकटों में घिरती जा रही है. कंपनी के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब कंपनी के करीब 120 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी अपना वेतन नहीं बढञने से नाराज थे.

पायलटों ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि कंपनी उनकी सैलरी नहीं बढ़ा रही थी और ना ही उनका प्रमोशन किया जा रहा था. कई बार इसकी मांग करने के बाद भी जब प्रशासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

दरअसल एयर इंडिया पर तीन तेल कंपनियों का 4500 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, जिसे कंपनी ने पिछले कईं महीनों से नहीं चुकाया है. कंपनी के पास कर्मचारियों की सेलरी देने तक के पैसे नहीं हैं.