अजय सुर्यवंशी, जशपुर. जिले में करीब दो दशक बाद 1200 से ज्यादा सहायक शिक्षकों की पदोन्नति का लाभ मिलने जा रहा है. प्रधान पाठक के पद की खातिर पदोन्नति काउंसलिंग में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए कलेक्टर रवि मित्तल ने 6 अधिकारियों की चयन समिति का गठन किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी का कहना है कि पात्रता रखने वाले शिक्षकों के दस्तावेजों का निरीक्षण के बाद उसी दिन पदोन्नति पत्र के साथ संबंधित स्कूल में पदस्थापना का आदेश भी जारी कर दिया जा रहा है.
पदोन्नति की प्रक्रिया के लिए सीसीटीवी कैमरे और नई तकनीकी से कार्य किया जा रहा है. सभी पात्रता रखने शिक्षकों की सूची का प्रकाशन कराया गया है. इसी के आधार पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति के लिए इस साफ सुथरी प्रक्रिया पर काम किऐ जाने से सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक